Posts

सिंगल लोगों की व्यथा

2,3 दिन पहले फ़ेसबुक डिएक्टिवेट कर दी थी वो शादियों का सीजन है तो सिंगल लोगों की व्यथा तो जगजाहिर ही है। 2,3 दिन बहुत शांति से बीते, फिर सोचा कि चलो फिर घूम आते, एक चक्कर लगा आते fb वाले digital शहर का। login करने की देर थी बस बंधु उसके बाद तो जो देखा वो अकल्पनीय था, न्यूजफीड में नए शादी के जोड़े, वो तो dp बदलते ही हैं फिर उनकी देखा देखी उनकी friendlist के 100 लोग और dp चेंज करते कि भाई हमारी ज़िंदगी में भी बहुत रौनक है। मतलब 2,3 minute fb पर रहकर कम से कम 20 लोगों के नए फ़ोटो देखे फिर अपनी वीरान ज़िन्दगी देखी फिर धीरे से logout का बटन दबा के वापस शान्ति की दुनिया में आ गयी 😝😜January, february तक बच कर रहें, लोगों के दिखावे वाली ज़िन्दगी की showoff वाली फोटोज का नशा सिर पर न चढ़ने दें और ज़रा घर परिवार के लोगों के साथ संपर्क बनाए रखें पर रिश्ते कराने वाली aunty से दूर रहें 😃😄😁😅😅😅😅😋😋😋😐😐😐😐😐🔮🔮

पैसे का हिसाब......

*पति  ने पत्नी  से बोला पिछले महीने जो पैसे दिए थे ऊसका हिसाब दो...* *पत्नी  ने हिसाब लिखा बीच बीच मै लिखा* *2000 भ.जा.कि.ग.* *500  भ.जा.कि.ग.* *700  भ.जा.कि.ग.* *100  भ.जा.कि.ग.* *पति  ने पूछा ये भ.जा.कि.ग. क्या  है* *पत्नी : भगवान  जाने किधर गये ...* 😔😔😃😃

एक पत्नी की दुआ...

एक पत्नी की दुआ... हे भगवान् मेरे पति को .. तरक्की दे दौलत दे बंगला दे मुझे कुछ नही चाहिए तू सब मेरे पति को दे *बाकि उससे लेना मेरा काम है* 😆😆😆😆😆

फूफा किसे कहते हैं

सर- फूफा किसे कहते हैं छात्र- जी, फूफा एक रिटायर्ड जीजा होता है, जिसने एक जमाने में जिस घर में शाही पनीर खा रखा हो और फिर उसे सुबह शाम धुली मुंग की दाल खिलाई जाए, उसका फू और फा करना वाजिब है, इसलिए ऐसे शख्स को फूफा कहना उचित है l प्र०: फूफा पर निबन्ध लिखिए उत्तर: - बूआ के पति को फूफा कहते हैं। फूफाओं का बड़ा रोना रहता है शादी ब्याह में। किसी शादी में जब भी आप किसी ऐसे अधेड़ शख़्स को देखें जो पुराना, उधड़ती सिलाई वाला सूट पहने, मुँह बनाये, तना-तना सा घूम रहा हो। जिसके आसपास दो-तीन ऊबे हुए से लोग मनुहार की मुद्रा में हों तो बेखटके मान लीजिये कि यही बंदा दूल्हे का फूफा है ऐसे मांगलिक अवसर पर यदि फूफा मुँह न फुला ले तो लोग उसके फूफा होने पर ही संदेह करने लगते हैं। अपनी हैसियत जताने का आखिरी मौका होता है यह उसके लिये और कोई भी हिंदुस्तानी फूफा इसे गँवाता नहीं Q: फूफा करता कैसे है यह सब A: वह किसी न किसी बात पर अनमना होगा। चिड़चिड़ाएगा। तीखी बयानबाज़ी करेगा। किसी बेतुकी सी बात पर अपनी बेइज़्ज़ती होने की घोषणा करता हुआ किसी ऐसी जानी-पहचानी जगह के लिये निकल लेगा, जहाँ से उसे मनाकर